Pashupati_Kumar_Paras

जदयू में मचे घमासान पर बोले पशुपति- महागठबंधन में जल्द होगा टूट

बिहार

पटना : जदयू में मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (पारस) गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों से कहीं न कहीं भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं. इससे जदयू और और महागठबंधन कमजोर होगा और उसमें टूट भी देखने को जल्द ही मिलेगा. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जदयू और भी कमजोर होगी.

उपेंद्र कुशवाहा भाजपा में आएंगे तो स्वागत

उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि वो आएंगे तो उसपर विचार किया जाएगा. फिलहाल, इस बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा लेकिन वो आएंगे तो हमलोग उनका स्वागत ही करेंगे. हालांकि, अंतिम निर्णय उनको ही लेना है. महागठबंधन की ओर से 25 फरवरी को बुलाई गयी रैली और उसी दिन भाजपा के गृह मंत्री का पटना आने के सवालों में शक्ति प्रदर्शन से जोड़े जाने के सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. शक्ति प्रदर्शन एक तरह के लोगों के बीच होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *