रांची : पूर्णब्रह्म परमात्मा की अपार कृपा श्री राज श्यामा जी महाराज एवं संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से प्रणामी समाज के सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से अभी तक 67 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफलता पूर्वक वितरण कर सफल संचालन किया जा चुका है.
सेवाभावी सदस्यों व शिष्यों ने किया सहयोग
आज 68 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन मकर संक्रांति एवं सेना दिवस के सुअवसर पर संस्था के सेवा भावी सदस्यों एवं गुरु महाराज के परम भक्त शिष्यों और उनके परिवार के सौजन्य से किया गया.
1500 से ज्यादा लोगों में भंडारे का प्रसाद
आज रविवार दिनांक 15 जनवरी 2023 को लगभग 1500 से ज्यादा श्रद्धालुओं, राहगीरों एवं जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे में दही, चूडा का फोवा (पुलाव), मटर की घुघनी, मिक्चर का पैकेट एवं तिलकुट का वितरण कर सेवा की गयी. प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग अपनी भागेदारी निभा रहे हैं. अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालों की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढ़ती जा रही है.
इनका रहा सहयोग
आज के अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, पूर्णमल सर्राफ, ओम प्रकाश सरावगी, बिजय अग्रवाल, बिष्णु सोनी नन्द किशोर चौधरी, सुरेश भगत, विशाल जालान, ज्ञान प्रकाश शर्मा, मनीष सोनी, चन्द्रदीप साहु, परमेश्वर साहु, महिला समिति की बिमला मिश्रा, उर्मिला पाडिया, सुनीता अग्रवाल, अमिता जालान एवं इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.