CM Hemant Giriraj Singh

CM हेमन्त सोरेन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से  मिले, बोले- आवास प्लस में निबंधित गरीब लोगों का आवास हो स्वीकृत

राँची

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने आज नयी दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस में निबंधित 8, 37, 222 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

सभी लाभुक गरीब, आवास उपलब्ध कराना बेहद जरूरी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि निबंधित सभी लाभुक गरीब हैं और उन्हें आवास उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से इस मामले में जल्द निर्णय लेकर गरीबों के लिए आवास स्वीकृत करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 15वें वित्त आयोग के तहत झारखंड का बकाया राशि को निर्गत करने का आग्रह किया. साथ ही, केन्द्रीय बजट 2023 -23 में मनरेगा के तहत राशि में की गयी कटौती पर चर्चा की.

इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखा था

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस में निबंधित परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नवंबर 2022 में पत्र लिखा था. पत्र के मध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया था आवास प्लस अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के लिए सूचीबद्ध 10,35,895 परिवारों में से वित्तीय वर्ष 2021-22 में मात्र 4,03,504 इकाई का भौतिक लक्ष्य दिया गया था. अभी भी 6,32,391 योग्य परिवारों को आवास का लाभ नहीं मिल सका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *