Rajasthan Kalevalaya

न्यू राजस्थान कलेवालय की 57वीं वर्षगांठ, गुणवत्ता और शुद्धता पर विशेष ध्यान

यूटिलिटी

रांची : लालपुर चैक स्थित न्यू राजस्थान कलेवालय 8 फरवरी को स्थापना की 57वीं वर्षगांठ मना रहा है. प्रतिष्ठान की स्थापना 1966 में कस्तुरचंद सोहन लाल शर्मा ने की थी. प्रतिष्ठान के संचालक निरंजन शर्मा और श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रतिष्ठान में प्रारंभ से ही गुणवत्ता और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता  रहा है.

गुणवत्तायुक्त  बेहतर कच्चे सामग्री का इस्तेमाल

गुणवत्तायुक्त और बेहतर कच्चे सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. ग्राहकों के स्वास्थ्य और काम के प्रति इमानदारी ही हमारी पहचान पहचान और लक्ष्य है.  प्रतिष्ठान में छेना, खोवा, काजू बादाम, पिस्ता केसर और शुद्ध घी की मिठाईयां, हर तरह की नमकीन, इंडियन, साउथ इंडियन और चाईनीज आईटम, चाट, आईसक्रीम, डाई फ्रुट, स्पेशल थाली सहित कई अन्य वेराइटी के खाद्य सामग्री उपलब्ध है.

केसरिया घी की जलेबी  संस्थान की खास पहचान

केसरिया घी की जलेबी हमारे संस्थान की एक खास पहचान बन गयी है. सिर्फ रांची ही नहीं झारखंड में इस क्वालिटी की जलेबी सिर्फ न्यू राजस्थान कलेवालय में ही उपलब्ध है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कांके रोड में जलेबी जंक्शन खोला गया है. राजधानी रांची सहित आस पास के जिले के लोग भी जलेबी लेने हमारे यहां आते हैं.

500 या उससे अधिक की खरीदारी पर विशेष गिफ्ट

वर्षगांठ के अवसर पर 20 फरवरी 2023 तक 500 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी पर विशेष गिफ्ट दिया जायेगा. ग्राहकों की सुविधा बाजार की मांग और उत्पादों की नई-नई वेराइटी कके लिए हम बराबर प्रयासरत रहते हैं. शीघ्र ही यह रेस्टोरेंट नये स्वरूप में ग्राहकों की सेवा करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *