पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा गांव के आस-पास के क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 51 आईईडी बरामद किया है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान 51 आईईडी बम बरामद किया गया है.
सर्च अभियान के दौरान तीन जवान घायल हुए थे
चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के नेरालगदा और हाथीबुरू जंगल में गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में तीन जवान घायल हो गये थे. इसके बाद इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
नक्सली संगठन के शीर्ष नेता के होने की सूचना
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं.
11 जनवरी से चल रहा संयुक्त अभियान
इसकी सूचना के बाद 11 जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.