Jharkhand Transfer IAS

Jharkhand : चार आईएएस का तबादला, कमलेश्वर बने कृषि विपणन पर्षद के प्रबंध निदेशक

राँची

रांची : झारखंड सरकार (Jharkhand Sarkar) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में कार्यरत विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. जबकि झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव नेसार अहमद को बागवानी का निदेशक बनाया गया है.

अजय कुमार को पशुपालन निदेशक बनाया गया

वहीं दूसरी ओर झारखंड (Jharkhand) औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक बनाया गया है. जबकि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव चंदन कुमार को कृषि निदेशक के रुप में पदस्थापित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *