Football

जोनल स्तरीय पुरुष-महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता : पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में रांची ने लोहरदगा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया

खेल

Ranchi : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित जोनल स्तरीय तीन दिवसीय पुरुष-महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न.

मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा ने किया

स्वागत भाषण जिला खेल पदाधिकारी रांची सह आयोजन सचिव शिवेंद्र कुमार ने किया. जबकि आगन्तुको का स्वागत वरीय प्रशाखा पदाधिकारी मनोज पासवान ने किया. जबकि फाइनल मैच एवं समापन समारोह में मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा ने किया. समापन समारोह के अवसर पर स्वागत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओरमांझी के छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत बैंड डिस्प्ले के धुन के साथ मुख्य मंच तक लाये एवं मैदान में धुन पर की आकर्षक प्रस्तुति पेश की.

तत्पश्चात स्वागत नृत्य आर्टिस्ट धुन पर “नियमित योग करे, निरोग रहे” थीम पर योग प्रदर्शन के माध्यम से स्कूल आफ योगा, रांची विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उसके बाद संत कबीर प्रेम धाम संस्थान ठाकुरगांव की अनाथालय की बालिका ने योग प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची जिला उप विकास आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के दिनेश यादव, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक सह हॉकी ऑफ़ इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, साझा के उपनिदेशक राज किशोर खाखा तथा खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के अवर सचिव राजेश तिवारी ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर वरिष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षक शाहिद अंसारी, गोपाल तिर्की, अनमोल तिर्की, हसन अंसारी, कालीचरण महतो, अख्तर हुसैन, सुनील महली, कर्म सिंह मुंडा, बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार, हंसराज, प्रेमचंद पूर्ति एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में रांची ने लोहरदगा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर विजेता बना. वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में रांची उपविजेता ने रांची विजेता को संघर्षपूर्ण मैच में 1-0 से हराकर  जोनल चैंपियन बना.

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रांची विजेता टीम की सुमन कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रांची के वंशीधर कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर जखन उरांव और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रांची उपविजेता टीम की सुनीता कुमारी एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रांची विजेता टीम की सुमन कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

इस जोनल प्रतियोगिता में 12 पुरुष एवं 12 महिला टीम में भाग ले रही है. जिसमें मुख्य रूप से रांची, पलामू, रामगढ़, लातेहार, गढ़वा, लोहरदगा की विजेता एवं उप विजेता टीम भाग ली. जोनल स्तरीय पुरूष-महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम दिनांक 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जोन का नेतृत्व करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *