Athletics

राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप : प्रीति लकड़ा ने झारखंड को दिलाया रजत, खेल निदेशक ने जताया हर्ष  

खेल

रांची : राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका एथलेटिक प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु एथलीट प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में 11.34 मीटर जंप करते हुए झारखंड को रजत पदक दिलाया. यह एथलेटिक्स चैंपियनशिप भारतीय एथलेटिक्स संघ, नयी दिल्ली व कर्नाटक एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 से 12 मार्च तक कर्नाटक के उडुपी में आयोजित है.

लंबी कूद में पदक से चूक गयी थी प्रीति

इसके पूर्व प्रीति लकड़ा, लंबी कूद में 5.40 मीटर जंप के साथ चौथे स्थान पर रह पदक से चूक गयी थीं. चैंपियनशिप में पविना राजेश (तमिलनाडु) 11.93 मीटर के साथ स्वर्ण एवं पूनम (राजस्थान) 10.96 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता.

उपलब्धि पर इन्होंने दी बधाई

इस उपलब्धि पर खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, झारखण्ड एथलेटिक्स एसो. के सचिव सी. डी. सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सी. ई. ओ .एस.के. पाण्डेय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग के प्रभारी बिनोद सिंह, कोच आशू भाटिया, योगेश यादव, वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा,

किरण रानी, आलोक मिश्रा, संजय त्रिपाठी, सिकंदर महतो, सुखेर भगत, रवीन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, फादर रामू, राकेश सिंह, रणवीर सिंह, अजय नायक, सरोज यादव, अरविन्द कुमार, शशांक भूषण सिंह, मनोज कोणबेगी, राज्य तकनीकी समन्वयक अनवर समेत संघ के पदाधिकारियों ने प्रीति लकड़ा वइनके कोच प्रभात रंजन तिवारी को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *