रांची : ग्लास्गो स्थित एसीसी सेंटर में आज वर्ल्ड साइकिलिंग महासंघ की मीटिंग आयोजित की गयी. जिसमें एशियाई साइकिलिंग कनफेडरेशन के महासचिव सरदार ओंकार सिंह के साथ साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मिस्टर विमल चौधरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
यह एक अनुकरणीय क्षण
वर्ल्ड के इतने बड़े प्लेटफार्म पर देश का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में गौरव महसूस करने वाला क्षण है. यह अवसर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय साइकिल महासंघ के महासचिव सरदार मनिंदर पाल सिंह का और डॉ मधुकांत पाठक का हृदय से आभारी हूं. साथ ही झारखण्ड के सभी साथियों और खेल प्रेमियों का जो मेरे आगे बढ़ने की हमेशा दुआ करते हैं.