Ranchi : रांची पुलिस ने वर्चुअल कॉल और टेलीग्राम के माध्यम से फोन पर धमकी देकर रंगदारी वूसलने वाले अपराधी सन्नी उर्फ सन्नी सिंह को दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है. सन्नी सिंह मूल रूप से रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित किशोरगंज रोड नंबर चार का रहने वाला है. इसके पास से चार मोबाइल और एक पर्स सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
शिमला में नाम बदलकर छिपे होने की थी सूचना : एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना के एक मामले का फरार अपराधी सन्नी सिंह उर्फ ऋषभ सिंह हिमाचल प्रदेश के शिमला में नाम बदलकर छिपा हुआ है. वहीं से रांची, बोकारो और पश्चिम बंगाल के व्यवसायियों एवं ठेकेदारों को वर्चुअल कॉल और टेलीग्राम के माध्यम से फोन कर धमकी देकर रंगदारी वसूलता है.
भनक लगते ही शिमला से दिल्ली भागा था
Ranchi : एसएसपी ने बताया कि जो व्यवसायी या ठेकदार पैसा नहीं देता है, उसके ऊपर अपने गुर्गे के अपराधियों से उसके ऊपर फायरिंग एवं बम से हमला करवाता है. एसएसपी ने बताया कि सूचना के बाद एक विशेष टीम को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया. लेकिन अपराधी सन्नी सिंह को पुलिस के आने की भनक लग गयी और वह शिमला से दिल्ली भाग गया. इस पर दिल्ली पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस की टीम ने सन्नी सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार किया.
2017 से कई ठिकाने बदला, वहीं से घटनाओं को अंजाम दे रहा था
पूछताछ करने पर सन्नी ने बताया कि वह वर्ष 2017 से कोलकाता, नेपाल के पोखरा, मुम्बई, चण्डीगढ़, दिल्ली करनाल और शिमला में ठिकाना बदल- बदल कर रहता था और वहीं से अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देता था. पिछले साल भी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से उसके गुर्गे के सदस्यों के पास से हथियार और सूतली बम बरामद किया गया था.
विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज
Ranchi : इसके ऊपर रांची, बोकारो और पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज हैं. वर्तमान में वह कई मामलों में फरार था. प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी नौशाद आलम, डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.