रांची : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री एवं झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम निरंतर जारी है. उम्मीद है कि पार्टी को अपेक्षित सफलता मिलेगी. जल्द ही पार्टी गतिविधियों को और रफ्तार देने तथा समीक्षा के लिए यहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आयेंगे. अशोक चौधरी बुधवार को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
झारखंड में जदयू के लिए बहुत सभावना है
उन्होंने कहा कि झारखंड में जदयू के लिए बहुत सभावना है. कभी यहां पार्टी के आठ विधायक, मंत्री भी हुआ करते थे. प्रयास है कि पार्टी को एक बार फिर यहां मजबूत किया जाय. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमील, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, संजय सिंह, अखिलेश राय, बैद्यनाथ पासवान, तेतरा महतो, महेश्वर चौधरी, रामजी प्रसाद, प्रवीण झा एवं अन्य ने उनका स्वागत किया.