रांची: रांची जिला प्रशासन द्वारा 4 मई 2024 से 19 मई तक आयोजित वोट करेगा रांची मतदाता जागरूकता अभियान मे सहभागिता हेतु रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन,अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी सहायक समिति को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष सह अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष पवन पोद्दार ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान प्राप्त किया.
उक्त जानकारी देते हुए रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि तीनों संस्थाओं ने बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. तथा प्रचार प्रसार हेतु एक प्रचार वाहन के साथ शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं सुदूर इलाकों में जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान देने के लिए प्रेरित किया गया. तथा लोगों से आग्रह किया गया कि चुनाव के दिन वे अपने-अपने घरों, अपार्टमेंटों से निकलकर गली मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर मतदान स्थल पर अवश्य जाएं तथा सभी लोगों अपने मताधिकार का निश्चित प्रयोग कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना संपूर्ण सहयोग करें तथा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी करें.