Brajendra Singh

वन नेशन वन इलेक्शन जल्दबाजी में कराने की जरूरत क्यों पड़ी :  ब्रजेंद्र सिंह

राँची

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि भाजपा की सरकार एक नंबर के नकलची का काम करती है और कांग्रेस पार्टी जो भी अच्छा काम किया है उसी का नाम बदलकर केवल अपना चेहरा चमकाने के लिए आतुर रहती है.

वन नेशन वन इलेक्शन कोई मोदी जी देश में पहली बार नहीं ला रहे हैं. देश जब आजाद हुआ तो पूरे देश में 1952 में पहली बार जवाहरलाल नेहरू जी के नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा दोनों का चुनाव साथ-साथ हुआ था. उसके बाद 1957, 1962 और 1967 में भी अंतिम बार देश में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हो चुका है लेकिन 1968 से देश की कई विधानसभा में सरकार गिरने लगी . बारी-बारी से मध्यवर्ती चुनाव होने लगे जिसके चलते धीरे-धीरे एक साथ चुनाव संभव नहीं हो पाया.

पांचो राज्य से भाजपा का सफाया होना तय

 अभी जो मोदी सरकार 5 दिनों का संसद का सत्र बुलाया है इसके लिए सरकार ना तो विपक्षी पार्टियों को ना तो किसी से राय मशवरा की और ना ही अपने पार्टी के किसी नेताओं को जानकारी तक दी. असली बात यह है कि इसी वर्ष देश में पांच विधानसभा का चुनाव होने जा रहे हैं और पांचो राज्य से भाजपा का सफाया होना तय है. जिसके चलते भाजपा विचलित हो गई है और वह हर साल में चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.

आने वालों दिनों में इंडिया जीतेगी

लेकिन संभव नहीं दिखता है और यही कारण है कि मोदी सरकार इतनी जल्दबाजी में संसद का सत्र बुलाया और देश में उथल-पुथल वातावरण बनाकर चुनाव कराने के नाम पर हर हालत में चुनाव जीतने के लिए व्याकुल है. लेकिन जनता काफी होशियार है समझ रही है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी चीजों के लिए मोदी सरकार कुछ भी नहीं की है. आने वालों दिनों में इंडिया जीतेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *