Vande Bharat train in Jharkhand: झारखंड को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है जो प्रदेश की राजधानी रांची से पटना और हावड़ा रूट पर चलेंगी. रेलवे की ओर से 400 किलोमीटर से अधिक लंबे रूट पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए कई रूटों का सर्वे कराया गया है जिसमें रांची-हावड़ा और रांची-पटना रूट शामिल हैं. खबरों की मानें तो स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2023 तक रांची से पटना और रांची से हावड़ा जाने वाले रेल यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा का आनंद उठाते दिख सकते हैं.
75 वंदे भारत ट्रेन की घोषणा
भारतीय रेलवे ने देश भर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस फैसले से उम्मीद जतायी जा रही है कि झारखंड की झोली में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सबसे पहले हावड़ा-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के रूट पर वंदे भारत चल सकता है. वाराणसी और हावड़ा के बीच एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. यहां चर्चा कर दें कि झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की भी घोषणा रेल बजट में की गयी है.
ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे
यहां चर्चा कर दें कि वंदे भारत एक स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन में स्लीपर ट्रेन के रूप में चलाने के लिए इसमें शताब्दी एक्सप्रेस के रैक को लगाया जा सकता है. खबरों की मानें तो इससे लोग सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में सक्षम होंगे. देश में जितनी ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी, रेलवे को उतना ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा. वहीं, यात्री आरामदेह यात्रा कर पायेंगे और कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच पायेंगे. बता दें कि इस ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है.