विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी : जयराम महतो

यूटिलिटी

रांची : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के प्रमुख जयराम महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. रांची के ऑक्सीजन पार्क में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सवर्ण उम्मीदवार भी उतारे जाएंगे, जिसमें बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे.

जयराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुल आठ सीटों पर हमने प्रत्याशी उतारा था. इन आठ लोकसभा सीटों के अंदर 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जाहिर तौर पर इन सभी 46 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर, खूंटी और गोड्डा लोकसभा सीट के अंतगर्त आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि 15 से 25 दिन के अंदर पार्टी को सिंबल भी अलॉट कर दिया जायेगा. साथ ही पार्टी का रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा.

जयराम महतो ने कहा कि कोई एक विशेष दल हमारी पार्टी के लिए चुनौती नहीं है. क्योंकि, उन्होंने वहां से वोट लाया, जहां से आजसू के अलावा बाकी पार्टियां थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पारंपरिक सीट बेरमो से उनको 13,53,000 वोट मिले. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट टुंडी से 60,000 और डुमरी से 90,000 वोट मिले. साथ ही कहा कि किसी एक दल से हमारी लड़ाई नहीं है. हमारी लड़ाई विचारधारा की है. फिलहाल ये लोग जो पॉलिटिक्स कर रहे हैं, उससे जनता कहीं ना कहीं कट रही है. हां, हमें समय लगेगा लेकिन आने वाले दिनों में झारखंड की राजनीति में हमलोग बेहतर स्थिति में होंगे. हम लोगों के लिए पार्टी नहीं मुद्दे मायने रखते हैं.

जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा का चुनाव राज्य के मुद्दों पर लड़ेंगे. झारखंड का सबसे ज्वलंत मुद्दा अभी छात्रों की निराशा है. यदि हम सरकार में आते हैं तो हम सबसे पहले होने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता लायेंगे. फ्री एंड फेयर एग्जाम लिये जायेंगे. इसके लिए आंदोलन भी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *