देवघर : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज देवघर पहुंची. यहां वह मोदी सरकार के नौ साल के उपलक्ष्य में आयोजित महा जनसम्पर्क अभियान में शामिल हुई. अभियान में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे
झारखंड के भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे देश में है. झारखंड में लगातार अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली विकास की राशि झारखंड सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. केंद्र की योजनाओं पर झारखंड सरकार बाधा डाल रही है.
गोड्डा सांसद के नेतृत्व में क्षेत्र मॉडल बना
वसुंधरा ने कहा कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र विकास के मामले में मॉडल बना है. गोड्डा में जिस तरह से विकास के काम हुए हैं, मुझे नहीं लगता है यहां आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट इस बार भाजपा की झोली में दिलाने का काम कार्यकर्ता करेंगे. वे
लोकसभा चुनाव में देश का विकास करनेवाली सरकार बनायें
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक ऐसी सरकार बनानी है, जो खुद का नहीं, देश का विकास करे, जो खुद का नहीं, लोगों का पेट भरे, जो खुद के लिए नहीं, देश की जनता के लिए सोचे, जो खुद का नहीं, देश का भला करे और ये सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी की एनडीए सरकार ही कर सकती है. साथ ही कहा कि नरेन्द्र मोदी के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है.
मोदी सरकार के नौ साल उपलब्धियों से भरे
वसुंधरा ने कहा कि जनधन, उज्ज्वला, कोरोना में बिना वक्त गंवाये देशव्यापी लॉकडाउन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, पीएम किसान समृद्धि, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल क्रांति, स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा, प्रधानमंत्री आवास,जीएसटी, तीन तलाक की समाप्ति, सर्जिकल व एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का अदालती फैसला भी मोदी की बड़ी उपलब्धियां हैं.
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आयी राजस्थान की पूर्व सीएम देवघर में जनसभा करने के बाद दुमका और गिरिडीह में भी जनसभा करेंगी.