Deoghar

Deoghar : अमित शाह ने देवघर के अनुकूल चंद्र आश्रम में गुरु से लिया आशीर्वाद

देवघर

Deoghar : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड प्रवास के दूसरे दिन रविवार को सपत्नीक देवघर के सत्संग नगर स्थित अनुकूल चंद्र आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी अनुकूल चंद्र और ठाकुर मां को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया.

धार्मिक विषयों पर गुरु बबाई दा से चर्चा की

अमित शाह ने यहां पर धार्मिक विषयों को लेकर आश्रम में उपस्थित गुरु बबाई दा से चर्चा भी की. शाह ने सत्संग आश्रम को आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया. इसके बाद वे देवघर एयरपोर्ट से बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इस आश्रम की चर्चा सुन रखी थी

Deoghar : अमित शाह ने आश्रम के गुरु के साथ कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले से ही इस आश्रम की चर्चा सुन रखी थी, लेकिन कभी आने का मौका नहीं मिल पाया. इस बार देवघर में रात्रि विश्राम करने का अवसर मिला और वे सुबह ही यहां दर्शन के लिए उपस्थित हो गए.

देश-विदेश से आते हैं लाखों श्रद्धालु

उल्लेखनीय है कि इस आश्रम में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं. यहां के भोजन के लिए विशेष तौर पर बनाए गए आनंद बाजार नाम के छह मंजिला भवन में सवा लाख से अधिक अनुयायी एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. देवघर एयरपोर्ट पर मंत्री बादल पत्रलेख, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, डीसी देवघर मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट आदि मौजूद थे.

अमित शाह ने पहले दिन बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की थी

Deoghar : उल्लेखनीय है कि देवघर प्रवास के पहले दिन शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद जसीडीह में बनने वाले इफको के नैनो खाद फैक्टरी का शिलान्यास किया था. इसी क्रम में शाह ने भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने देवघर के मैहर गार्डन में ही रात्रि विश्राम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *