वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची पहुंची, हुआ जोरदार स्वागत

राँची

रांची : पटना से रांची के लिए चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह रवाना हुई और करीब 12.48 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. हालांकि ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे, यह केवल ट्रायल रन था. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे के करीब खुली थी.

पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों  ठहराव

पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया था. हालांकि, शुरुआत में गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन शेष चार स्टेशनों पर भी इसका ठहराव कुछ देर के लिए हुआ.

पटना जंक्शन से सुबह 6.55 में खुली

रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना जंक्शन से यह सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंची. गया में इसका दस मिनट के करीब ठहराव हुआ. सुबह 8.30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंची.

रांची से यह पटना रात आठ बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी

रांची में यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर पहुंची. रांची से पटना जाने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी. रात आठ बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया था कि वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल की तारीख तय कर दी गयी है. 12 जून को ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी. ट्रायल सफल होने के बाद इसे यात्रियों के लिए भी शुरू कर दी जायेगी.

हजारीबाग के लोगों की दीवानगी

वंदे भारत के प्रति हजारीबाग के लोगों की दीवानगी देखते ही बनी. इस दौरान कोई सेल्फी ले रहा था, तो कोई ट्रेन को चूम रहा था. महिला, पुरुष और बच्चे समाज के हर तबके ने वंदे भारत ट्रेन का दिल खोलकर स्वागत किया. आम जनता से लेकर राजनेता, समाजसेवी सभी में खासा उत्साह दिखा.

मोदी सरकार ने वादा पूरा किया : यदुनाथ पांडेय

हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि यह भाजपा और केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग से होते हुए गुजर रही है. आम जनता में काफी उत्साह भी है. सरकार ने जो वादा किया था, वह अब पूरा किया. वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 2024 समाप्त होते-होते दिल्ली और कोलकाता से भी हजारीबाग से होते हुए ट्रेन गुजरेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा.

पटना से रांची तक का सफर करीब छह घंटे में होगा पूरा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से पटना और रांची के बीच सफर का समय कम हो जायेगा. अब कम समय में पटना से रांची तक की यात्रा की जा सकती है. वंदे भारत ट्रेन से इस दूरी को तय करने में सिर्फ छह घंटे पांच मिनट का समय लगेगा.

अभी नौ घंटे का समय लगता है

अभी इन दोनों स्टेशनों के बीच सफर के समय की बात करें, तो अभी इस दूरी को तय करने में नौ घंटे का वक्त लगता है. इस वक्त पटना से रांची के बीच सफर में जन शताब्दी एक्सप्रेस से सबसे कम समय लगता है. इस ट्रेन से सात घंटे लगते हैं.

वंदे भारत ट्रेन में होंगी आठ बोगियां

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आठ बोगियां होंगी. सभी बोगियों में एसी चेयरकार की सुविधा है. हर कोच चार आपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा.

उल्लेखनीय है कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के झारखंड बंद को देखते हुए रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को रि-शेड्यूल किया है. पहले ट्रायल 11 जून को होना था. लेकिन बंद को देखते हुए 12 जून किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *