रांची : दक्षिण झारखंड संभाग के 33 बच्चों ने 5- 7 फ़रवरी को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है. छः खिलाड़ी 7 पदक लाने घर लाने में सफल रहे. आज सुबह 6 बजे पूरी टीम लखनऊ से वापस लौटी.
मारवाड़ी आरोग्य भवन में एक लघु कार्यक्रम
सुबह साढ़े दस बजे उनका स्वागत व हौसला आफजाई करने के लिए कोठी नो. 38 मारवाड़ी आरोग्य भवन में एक लघु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया . साथ ही जो बच्चे इस बार जीत नहीं सके उन्हें भी उपहार दिया गया.
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही सरोजिनी लकड़ा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खेल निदेशक श्रीमती सरोजिनी लकड़ा थीं, जिन्होंने विजेताओं को ट्रैकशूट, प्रतिभागियों को टीशर्ट देने की घोषणा की. इस मौक़े पर वनबंधु परिषद राँची के अध्यक्ष रमेश धरणीधारका, रेखा जैन, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विशेष केडिया, अनुपमा राजगरिया, राज राजगड़िया साथ अन्य उपस्थित थे.
विजेताओं की सूची -:
1.200 मीटर बाल वर्ग बालिका : सावित्री कुमारी- प्रथम स्थान
2. हाई जंप शिशु वर्ग बालिका : नैंसी कुमारी- प्रथम स्थान
3. 600 मीटर बाल वर्ग बालिका : निशा कुमारी- दूसरे स्थान
4. 400 मीटर बाल वर्ग बालिका : अनीशा नाग- दूसरे स्थान
5. 400 मीटर बाल वर्ग बालक : आशीष कुमार- दूसरे स्थान
6. 200 मीटर शिशु वर्ग बालिका : रीना मांझी – तीसरे स्थान
7. 400 मीटर शिशु वर्ग बालिका : रीना मांझी- तीसरे स्थान
इन सभी खिलाड़ियों ने दक्षिण झारखंड का नाम रोशन किया है. यह जानकारी सुमित पोद्दार मीडिया प्रभारी वनबन्धु परिषद द्वारा दी गयी है.