केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के बेगूसराय जिला स्थित सिमरिया गंगातट पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सिक्सलेन सड़क पुल के पूरब बन रहे सीढ़ी घाट का शनिवार को निरीक्षण किया.
श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था को लेकर कार्य कर रही एजेंसी
इस दौरान गिरिराज सिंह ने गंगातट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था को लेकर कार्य कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सिमरिया गंगातट पर मौजूद लोगों से संवाद कर केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना से अवगत कराया. निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मई 2023 में व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी.
सिमरिया में घाट, चेंजिंग रूम, पेयजल आदि का निर्माण हो रहा
गिरिराज सिंह ने कहा कि नमामि गंगे के तहत सिमरिया घाट पर आवश्यक सुविधाएं बनाई जा रही हैं. सिमरिया में घाट, चेंजिंग रूम, पेयजल आदि का निर्माण कार्य चल रहा है. निरीक्षण के दौरान अन्य चीजों की भी आवश्यकता महसूस हुई है, उसके लिए प्रयास किए जाएंगे. हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर करीब 11 करोड़ की लागत से 63 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा सीढ़ी घाट का निर्माण तथा गंगातट का सौंदर्यीकरण कार्य एनबीसीसी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है.
गिरिराज सिंह ने चौसठ योगिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की
इससे पहले गिरिराज सिंह ने सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला सिद्धाश्रम पहुंचकर मां काली मंदिर और चौसठ योगिनी मंदिर में पूजा-अर्चना किया. इस अवसर पर संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी ने पूजा कराई तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया. गिरिराज सिंह ने हिंदुओ की दुर्दशा पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को जगाना भागीरथ से गंगा लाने के बराबर है.
इस अवसर पर ये लोग उपस्थित थे
इस अवसर पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, कृष्ण मोहन पप्पू, कुंदन भारती, सुमित सन्नी, केशव शांडिल्य एवं मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.