मधुबनी : जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा की पुख्ता इन्तजाम सुदृढ़ता को मंगलवार से ही प्रशासनिक चहलकदमी तेज बताया. वुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा की रूट चार्ट मधुबनी जिला के लिए सुनिश्चित है. मंगलवार को जल संसाधन सह सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा ने जिला में मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के आलोक में चल रहे प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया.
कार्यक्रम स्थलों पर प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण किया
मंत्री संजय झा ने मधुबनी जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का मंगलवार को भ्रमण कर चल रहे प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण किया. मंत्री संजय झा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर वुधवार को सभी प्रकार की व्यवस्थित इन्तजाम को प्रभारी डीएम विशाल राज व एडीएम नरेश झा को कई आवश्यक निर्देश दिया. मंत्री झा के साथ अन्य कई वरीय पदाधिकारी सहित जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र कामति मुस्तैद दिखा.