Uniform Civil Code

राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद अब यूसीसी, बोले टीएस सिंह देव- अब समझने लगे हैं लोग

राजनीति राष्ट्रीय

इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गयी है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने प्रदेश के विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में भावनात्मक मुद्दों का इस्तेमाल किया. हमने केरल स्टोरी, हनुमान जी, हिजाब, मुस्लिम आरक्षण हटाना, सब देखा…उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी भावनात्मक मुद्दे को कर्नाटक में राजनीतिक परिवेश में उपयोग होते देखा. भाजपा ऐसे कितने ही मुद्दों का उपयोग करेगी? राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा यह सब हो गया तो अब समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) बचा… लोग अब समझने लगे हैं कि उनकी भावनाओं का उपयोग किया जा रहा है.

आपको बता दें कि समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने से किस पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इसके क्या असर होंगे, इसको लेकर स्थितियां अभी बहुत क्लियर नहीं है, लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC), शिरोमणि अकाली दल (बादल), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी या तो इसके विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं. या तो बिना शर्त समर्थन देने से इनकार करते दिख रहे है. यूसीसी पर अलग नजरिया रखने के बावजूद शिरोमणि अकाली दल की नजर भाजपा से संभावित गठबंधन पर लगी है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने शुरू में समान नागरिक संहिता को सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने की घोषणा के बाद अपने स्टैंड को बदल लिया.

इस बीच पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधि आयोग एवं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे पर्सनल लॉ पर विवादों का पिटारा न खोलें. इससे समाज में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *