Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें पिछले दिनों ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ी उमा शंकर महतो को ब्लैक बेल्ट दूसरी डान से इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने नवाजा. शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि उमाशंकर महतो पिछले 15 वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपनी काबिलियत के बल पर आज इन्होंने दूसरी डान की उपाधि को प्राप्त की है. इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, कुंदन उराँव आदि उपस्थित थे.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/09/karate1-2.jpg)