बोकारो : चंद्रपुरा-गोमो तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन से करीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर दांदूडीह के समीप शनिवार तड़के ड्यूटी पर तैनात रेलवे के दो ट्रेक मैन (पेट्रोलिंग मेन) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. तेलो स्टेशन मास्टर की सूचना पर वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ चंद्रपुरा रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
घटना इस्लामाबाद हटिया एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18623 की चपेट में आने से हुई
अभियंता ने बताया कि 03:45 बजे सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दोनों कर्मियों के शव क्षत-विक्षत पड़े थे. घटना इस्लामाबाद हटिया एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18623 की चपेट में आने से हुई. ड्यूटी के रिकॉर्ड के आधार पर दोनों की पहचान मोहन कुमार शर्मा (40) एवं राहुल कुमार (28) के रूप में हुई है. दोनों पेट्रोलिंग गश्ती में ड्यूटी कर रहे थे. दोनों कर्मी बिहार के निवासी थे. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.