Trishakti

मारवाड़ी भवन में त्रिशक्ति वंदना महोत्सव  01 फरवरी को

राँची

रांची : म्हारा श्यामधणी दातार के तत्वावधान में 1 फरवरी 2023 को मारवाड़ी भवन में त्रिशक्ति वंदना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में श्री श्याम बाबा, सालासर वाले बाबा तथा झुंझुनू वाली दादी का एक साथ दरबार लगेगा.

खाटू धाम के महंत मोहन दास महाराज का आगमन होगा

आयोजकों ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि महोत्सव में राजस्थान स्थित खाटू धाम मंदिर के महंत मोहन दास महाराज का आगमन होगा. इस अवसर पर अखंड ज्योत सवामणी भोग छप्पन भोग महाभोग मेवा भोग भगवान को अर्पित किए जाएंगे. दोपहर 2:00 से भजनों की गंगा बहेगी. जिसमें अहमदाबाद से नंदकिशोर शर्मा कोलकाता से रवि बेरीवाल रोहित शर्मा जिम्मी भजन प्रस्तुत करेंगे.

171 भक्त चढ़ाएंगे मेवा का भोग

महोत्सव में झारखंड के कई जिलों के भक्त शामिल होंगे. 171 भक्तों द्वारा मेवा का भोग चढ़ाया जाएगा. आयोजन की तैयारी में 100 से अधिक सदस्य कार्य कर रहे हैं. रांची की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं आयोजन में शामिल होंगी. पंडाल में दो हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था होगी.

दरबार के सजावट का कार्य कोलकाता के मालियों को

दरबार के सजावट का कार्य कोलकाता के मालियों द्वारा किया जाएगा. दिन भर चलने वाला उत्सव मध्य रात्रि 11:45 बजे महाआरती के साथ संपन्न होगा. मनमोहक दरबार नैनाभिराम झांकी अलौकिक श्रृंगार विशेष आकर्षण होंगे.

आयोजन को सफल बनाने में लगे लोग

आयोजन को सफल बनाने में आनंद गोयल, गुट्टू मटोलिया, मनोज बजाज, किशन गोयल, कुणाल जालान, विकास सिंघानिया, रवि आनंद, संजय शर्मा, पवन शर्मा, विशाल सिंघानिया, दीपक अग्रवाल, जगदीश मटोलिया, प्रकाश अग्रवाल, दीपक सरावगी, मयंक जैन, राजेश गोयल, अनिल लोहिया, कन्हैया भर्तियां, विशांत तोदी, राजेश गोयल, नवीन गाड़ोदिया, विक्रम खेतावत एवं प्रमोद सारस्वत आदि सेवक जुड़े हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *