खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार एवं झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इक्कीस दिवसीय मलखंब खेल का प्रशिक्षण शिविर बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा रांची के सभागार / प्रागंण में प्रारम्भ हुआ. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय सचिव सजल बनर्जी एवं झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने संयुक्त रूप से हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों से परिचय प्राप्त कर किया.
झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मलखंब प्रतियोगिता
इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मलखंब प्रतियोगिता के आधार पर बारह पुरुष एवं बारह महिला का चयन किया गया है जो इस प्रकार हैं :
पुरुष वर्ग :
निखिल कुमार , राकेश नायक , रोहण कुमार , पिंटू कुमार , मनप्रीत सिंह , सोमनाथ दत्ता , सत्यवीर कुमार दास , सन्नी कुमार , शिवा कुमार , संजु मिंज, विश्वजीत कुमार , रणबीर कुमार दास .
महिला वर्ग :
सरिता कुमारी , अनुशिखा कुमारी , आरूषी कुमारी , काबेरी कुमारी , साक्षी कुमारी , दिया दत्ता , पल्लवी कुमारी , निधि कुमारी , तनु कुमारी , नेहा कुमारी , खुशी कुमारी , सिम्पी कुमारी .
यह प्रशिक्षण शिविर 21 अक्टूबर तक नियमित रूप से झारखंड राज्य मलखंब अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अजय झा , प्रशिक्षक विवेक कुमार एवं प्रीती रानी के देखरेख में सुबह 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक एवं शाम 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा. राष्ट्रीय गेम्स गोवा में मलखंब खेल 26 से 28 अक्टूबर तक पणजी में आयोजित की जाएगी.