JK

वेंचर स्किल अंडर 16 : जेके इंटरनेशनल स्कूल फाइनल में

खेल राँची

रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में शाखा मैदान में खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज जेके इंटरनेशनल स्कूल आगड़ु की टीम ने करैली स्कूल को 121 रनों से पराजित कर  फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. आप फाइनल में जेपी स्कूल का मुकाबला विवेकानंद विद्या मंदिर के साथ होगा. ज्ञातव्य कि इन दोनों टीमों ने पिछले वर्ष भी फाइनल में खेले थे. जेके इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 240 रन बनाए. जिसमें देवेश ने 66, तोहिद ने 47, वेदांत ने 39, अभिराज ने 26 और सौरभ ने 23 रनों का योगदान किया. तेजस, श्रेयांश, रक्षित और अविनाश को दो- दो विकेट मिले. जवाबी पारी में करेली स्कूल की टीम 21.3 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी. जिसमें प्रिंस ने 31, रक्षित ने 21 और पीयूष ने 23 रन टीम के लिए जोड़े. सौरभ ने आज एक बार फिर 16 रन देकर चार विकेट लिए. रोहित और अभिराज को दो- दो विकेट मिले.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट : जस्टिस सीसी की आसान जीत

रांची : गोलचक्कर मैदान में खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज जस्टिस सीसी की टीम ने जेयूवीएनएल को 9 विकेट से पराजित किया. जेयूवीएनएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवरों में 156 रन पर ऑल आउट हो गए. जिसमें श्याम ने 47 और ज्वाला ने 38 रनों का योगदान किया. अभिषेक ने 26 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि नासिर और रंजन को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में जस्टिस सीसी की टीम 14.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच को जीत लिया. रितेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रनों की पारी खेली. जयंत ने 42 और आर्यन 28 नाबाद रन बनाए. विकास को एक विकेट मिला.

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : टाटीसिल्वे ए ने झारखंड ज्योति को हराया

रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज टाटीसिलवे की टीम ने झारखंड ज्योति क्लब को 7 विकेट से पराजित किया. झारखंड ज्योति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें अमन ने 25 और मुदस्सर ने 15 रन बनाए. वीरेंद्र और राहुल को तीन-तीन तथा अरविंद और तन्मय को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में टाटीसिलवे की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सचिन सिंह ने 40 और रवि नंदन ने 15 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *