रामगढ़ : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर रजरप्पा थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने एक बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार मां-बाप और बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस मामले की पुष्टि करते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया चितरपुर के समीप सोमवार को ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक छोटी बच्ची और उसके माता-पिता सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ओवरटेक करने के क्रम में दोनों बाइक की टक्कर हुई
जानकारी के अनुसार लइयो निवासी प्रवीण कुमार रविदास अपनी पत्नी, छोटी बेटी और बेटा के साथ टीवीएस (जेएच02क्यू5111) पर सावर होकर अपने ससुराल से लौट रहे थे. बाइक पर सवार व्यक्ति रामगढ़ से गोला की ओर आ रहा था. इसी दौरान चितरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप सड़क के जर्जर अवस्था में होने के कारण ओवरटेक करने के क्रम में दोनों बाइक की टक्कर हो गई. इस कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई.
तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
इसी दौरान पीछे से आ रहे हैं ट्रेलर ने प्रवीण कुमार रविदास और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रेलर वहां से फरार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार उसका पुत्र टुकटुक बच गया और उसके माता-पिता एवं छोटी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में अपाची बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अपाची बाइक पर सवार व्यक्ति को इलाज के लिए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.