रांची : रामगढ़ उपचुनाव में वामदलों ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है. माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने मंगलवार को बताया कि माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी. और मासस ने रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने का फैसला किया है. यह निर्णय मंगलवार को वामदलों की एक आनलाइन बैठक में लिया गया.
मतदाताओं से अपील- शहीदों के बलिदान को ब्यर्थ न जाने दें
उन्होंने बताया कि वामदल रामगढ़ के मतदाताओं से अपील करते हैं कि गोला के शहीदों के बलिदान को ब्यर्थ न जाने दें और झारखंड में नफरत की राजनीति के सौदागर भाजपा – आजसू गठबंधन के उम्मीदवार की हार सुनिश्चित करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो को विजयी बनाएं.
ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए नेता
ऑनलाइन बैठक में भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, एफबी के अध्यक्ष मोफिज साहिल, मासस के राज्य सचिव हलधर महतो और आरएसपी के राज्य सचिव गणेश दीवान शामिल थे.