झारखंड में पहले चरण के चुनाव में तीन पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार, एक सिर्फ साक्षर

राँची

रांची : राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के लिए 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है. इन चार सीटों में से एक पलामू सीट एससी के लिए रिजर्व है, जबकि शेष तीन सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. वर्तमान में इन चारों सीटों में से सिंहभूम को छोड़कर बाकी सभी तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है.

इन उम्मीदवारों में से सिर्फ तीन उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इनमें अपर्णा देव भगत, आशा कुमारी रूंडा और सुखदेव भगत शामिल हैं. वहीं एक उम्मीदवार महेंद्र बैठा सिर्फ साक्षर हैं. एडीआर की रिर्पोट में इसका जिक्र किया गया है.

जबकि 16 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं. इनमें अर्जुन मुंडा, अर्पणा हंस, बबिता कच्छप, बसंत लोंगा, बिहारी भगत, ब्रजेश तुरी, चमरा लिंडा, गीता कोड़ा, महादेव चंद्र कुंकल, ममता भुईयां, मारयुनिस तिग्गा, पनमानी सिंह, परदेशी लाल मुंडा, रंजीत भगत, बीडी राम और वृंदा राम शामिल हैं. छह उम्मीदवार सिर्फ आठवीं पास हैं. इनमें वीर सिंह देवगम, कामेश्वर बैठा, पास्टर संजय कुमार तिर्की, राम वचन राम, सानिया उरांव और स्टीफन किंडों का नाम शामिल हैं. सात उम्मीदवार सिर्फ दसवीं पास हैं. इनमें गिरिजानंदन उरांव, जोबा मांझी, मणि मुंडा, पवन तिग्गा, रामचंद्र भगत, सानन राम और संग्राम मार्डी के नाम शामिल हैं. वहीं 12वीं पास उम्मीदवारों में अर्जुन टोप्पो, विश्वा विजय मार्डी, चित्रसेन सिंकू शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *