रांची : श्री कृष्ण प्रणामी परिवार के सदस्यों के सौजन्य से निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे 1300 से अधिक श्रद्धालुओ ने अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. विधा देवी अग्रवाल के सौजन्य से पड रही प्रचंड गर्मी को देखकर 1300 बोतल दही की छाछ का वितरण किया गया.
1300 से ज्यादा श्रद्धालुओ ने लिया प्रसाद
1300 से ज्यादा श्रद्धालुओ ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद में कचोडी, पुडी, खीर, आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव एवं दही की ठण्डी छाछ का वितरण कर सेवा की गयी.
समाज के लोग अपनी भागेदारी निभा रहे
प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है. अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है. सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी है.