4,450 करोड़ से तीसरी रेल परियोजना का शुभारंभ, कोयले की ढुलाई में आएगी तेजी

यूटिलिटी

पलामू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोशियारा में बने रेलवे के गुड्स शेड, डालटनगंज और नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल का मंगलवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर इसका लाइव प्रसारण किया गया.

कार्यक्रम में सांसद विष्णुदयाल राम, बिश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, परशुराम ओझा, अविनाश देव, दुर्गा जौहरी, विभाकर नारायण पांडे समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. इनके अलावा यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार समेत कई रेलकर्मी मौजूद थे.

मौके पर सांसद ने कहा कि पंजरी और लालगढ़ में लंबे समय से एलएचएस निर्माण की मांग की जा रही थी. रेलवे ने यहां एलएचएस निर्माण की स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि तीसरी रेल परियोजना के उद्घाटन से मालगाड़ियों को सीधी लाइन मिलेगी. इनकी गति बढ़ेगी. साथ ही नयी ट्रेनों का परिचालन भी संभव हो पायेगा.

सांसद ने कहा कि पतरातू से सोननगर तक चार हजार करोड़ रुपये एवं चियांकी से गढ़वा रोड तक 450 करोड़ खर्च कर तीसरी रेल परियोजना को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते तीन दिनों तक चलाने की कोशिश की जा रही है. उमीद है यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन पलामू से होकर गुजरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *