रांची : राज्य में भी मिचौंग चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. राज्य में अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. राज्य में तूफान मिचौंग का असर मंगलवार से ही दिख रहा है. विभाग के मुताबिक आठ दिसंबर से झारखंड का पारा गिरने की संभावना जतायी गई है. इसके साथ ही राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
राज्य के कई स्थानों में गुरुवार को भी हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी
राज्य के कई स्थानों में गुरुवार को भी हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. रांची का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि जमशेदपुर का 19.2 और डालटनगंज का 18.8 डिग्री दर्ज किया गया है. रामगढ़ में सबसे ज्यादा 18.5 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि चतरा में 13.5 और बोकारो में 10.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गुरुवार को साइक्लोन मिचौंग का असर ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई है.
मौसम में बदलाव का असर सड़कों पर भी दिख रहा
मौसम में बदलाव का असर सड़कों पर भी दिख रहा है. सुबह में कम लोग बाहर निकल रहे हैं. मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी समेत करीब-करीब पूरे झारखंड में सात दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा. उसके बाद आकाश साफ हो सकता है. आकाश साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. धूप निकलने से अधिकतम तापमान बढ़ेगा.