रांची : महाराजा अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बसंत मेले के तीसरे एवं आखिरी दिन 28 मार्च को मेले में सुबह से ही रौनक लगी हुई थी. महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. हाथ से बने हुए सामानों की लोगों ने काफी तारीफ की.हाथ का बना बादाम शरबत, पानकेक, मावा केक, चॉकलेट, पॉप्स, पेस्ट्री, बच्चों और महिलाओं को बहुत पसंद आए. मेले में हस्तशिल्प, कांजीवरम और केरल की साड़ियों को महिलाओं ने काफी पसंद किया. सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ रही.
लोगों ने मेले में लजीज व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया. संध्या 4 बजे मेले का समापन हुआ समापन की मुख्य अतिथि डॉ नंदिनी थी. शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर की.डॉ नंदिनी ने बसंत मेले की प्रशंसा करते हुए कही कि मातृशक्ति व्यापार के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर आत्मनिर्भर एवं स्वालंबन हो रही है. महिलाएं घरों के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों एवं जनसेवा के कार्यों में भी बेहतर कार्य कर रही है. मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने मेले की सफलता पर प्रकाश डाला,मेले के समापन में हर साल स्टॉल लगाने वाली स्टॉल धारकों को चार अवार्ड दिए जाते हैं. बेस्ट एक्सक्लूसिव आइटम- पुजा मोदी,बेस्ट सेल्सवूमेनशिप- सीजी कुजूर बेस्ट डिस्पले-सोनल अग्रवाल,बेस्ट हैंडीक्राफ्ट – पूनम बेलिया को दिया गया. स्टॉल धारक बहने काफी संतुष्ट नजर आई एवं वसंत मेले की खूब तारीफ की.
कार्यक्रम का मंच संचालन सीमा टाॅटिया ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष रूपा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, अनुशुया नेवटिया बीना मोदी, मंजू केडिया, शाखा अध्यक्ष मधु सराफ, उर्मिला पाड़िया, प्रीती बंका, रीना सुरेखा, छाया अग्रवाल, प्रीती पोद्दार, सीमा टांटिया , सरिता मोदी,अर्चना अग्रवाल, कुसुम पटवारी,ललिता नारसरिया, सुनीता सरावगी, कमला विजयवर्गीय, उषा विजयवर्गीय, सीमा पोद्दार, सहित अन्य सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई.
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी. रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बसंत मेले के सफल आयोजन की भूरि- भूरि प्रशंसा की.