
लोहरदगा : होली पर्व पर हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी. इसे लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई.
इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि होली का त्यौहार सभी लोग सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनायें. अगर बच्चे व युवा किसी पर रंग फेंक देते हैं तो उन्हें एक अभिभावक की तरह समझायें. किसी प्रकार की असामान्य स्थिति उत्पन्न नहीं होने दें. होली का त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इसके लिए दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बारीकी से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि होली में त्योहार की मूल भावना का ख्याल रखा जाय. किसी को भी आहत ना करें. भारत देश में होली काफी उत्साह तरीके से मनाया जाता रहा है. आप जब भी होली खेलें तो आपसी भाईचारा और गंगा-जमुनी संस्कृति की मिसाल पेश करें.
उन्होंने बताया कि जिला में त्यौहार को मनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता है. शांति समिति के लोग होली में अभिभावक की भूमिका में रहें और युवाओं को संयमित रखने के लिए प्रयास करें. जिला में प्रशासनिक तैयारियां पूरी हैं. आवश्यक पुलिस बल है, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाएगी. बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.