रांची : एम.बी. स्कूल बुंडू में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. इस बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में 25 खिलाड़ियों का टेस्ट लिया गया जिसमें सभी खिलाड़ि टेस्ट में सफल हुवे. बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट सकील अंसारी और जमील अंसारी के देख में लिया गया.
न्यू बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों के नाम
व्हाइट से येलो बेल्ट – मनीषा मुंडा, साक्षी सतुआ , खुशी तिर्की, देवकी मुंडा, ममता महतो, नेहा कुमारी, नितू कुमारी, ममता कुमारी, आइरा असमा अली, सुभद्रा पूर्ति, खुशबू कुमारी, अंजलि कुमारी, बसंती कुमारी, मनय मुंडा, जयपाल महतो, तरूण सिंह मुंडा, विवेक उराँव, अभिषेक कुमार अहीर,विकास तिर्की, मो.आसिम अंसारी, पीयूष ठाकुर.
वाइस प्रिंसिपल ने बेल्ट प्रदान किया
एम.बी. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती जाहिदा कौसर अली ने खिलाड़ियों को येलो बेल्ट प्रदान कर सम्मान दिया और साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों को बेल्ट देकर सम्मानित किया. उन्होने खिलाड़ियों के सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन सिखाता है. साथ ही हम मानसिक मैं और शारीरिक रूप से फिट भी रहते हैं.
ताइक्वांडो आत्मरक्षा करना सिखाती है
ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है जो आपको आत्मरक्षा करना सिखाती है. सबसे बड़ी बात ये है कि तायक्वोंडो एक ओलंपिक खेल है, अगर कोई भी अपना करियर तायक्वोंडो में बनाना चाहे, तो वो ओलंपिक खेल में भी खेल सकता है और अपने देश का नाम ऊंचा कर सकता है.
मौके पर सभी शिक्षक – दीपक यादव, सुब्रत सर, बिपिन सर, दिनेश सर, अपराजिता मैम, कुणाल सर, बिप्ति मैम, बबीता मैम, ज्योति मैम, काजल मैम, सीता मैम, अभिषेक सर, मीना मैम, सोबिता मैम, निकिता मैम, बेनज़ीर मैम, आदि उपस्थित थे.