रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता तथा धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में धनबाद बार परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद बार के बहुत सारे अधिवक्ताओं ने भाग लिया.
अभियुक्तों को भी अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने एक फैसला में कहा है कि अभियुक्तों को भी अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार है. आजकल अक्सर देखा जा रहा है कि बहुत सारे वैसे मुकदमो में मीडिया ट्रायल होने लग रहा है जिससे पुलिस और न्यायपालिका पर भी विपरीत असर पडने की ज्यादा संभावना रहती है. अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के फैसले का स्वागत किया और सरकार से मांग किया है कि मीडिया को भी केवल समाचार संकलन करने का ही अधिकार होना चाहिए ना की वैसा कुछ लिखे या दिखाए जिससे अभियुक्तों का अधिकार का हनन हो और पुलिस मीडिया के लिखे हुए शब्दों से प्रभावित हो जाए.
बैठक में मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्य रूप से एके झा उदय कुमार सिंहा श्री कांत वर्मा सौलत दाऊद नरेन्द्र पसारी केसरी इंद्र देव मंडल जय दयाल केसरी मनोज यादव बबली सिंह समर महतो पीनू सिंह पथ नाथ कुमार सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे.