रांची : एएफसी अंडर 20 महिला एशियन कप क्वालिफायर मैच में भारत ने अपने दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 6-0 हराकर लय बरकरार रखा, जिसमें झारखंड की अनीता कुमारी एवं सुमति कुमारी ने भारत के लिए महत्पूर्ण गोल कर भारत को विजयी बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई. वियतनाम (हनोई) में 4 मार्च से यह खेल चल रहा है.
पहले मैच में सिंगापुर को हराया था
इसके पूर्व भारत ने झारखंड की खिलाड़ियों के महत्त्वपूर्ण योगदान से सिंगापुर को पहले मैच में 7-0 से पराजित किया था. जिसमें सुमति कुमारी, अनीता कुमारी, अष्टम उरांव ने गोल किया था. ज्ञातव्य हो कि भारतीय टीम में झारखंड से कुल 07 खिलाड़ी शामिल हैं.
खेल सचिव, खेल निदेशक व अन्य ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजिनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, साझा के देवेन्द्र सिंह झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारीयों,खेल प्रशिक्षकों व राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.