रांची : राजधानी के जेल रोड, ताराबाबू लेन थड़पखना स्थित श्री मोहनानंदा सांस्कृतिक केंद्र में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह समर कैंप 22 मई से शुरू होगा. समर कैंप में सभी आयु वर्ग के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं. संगीत के हर विधा में बारिकी सिखाने में माहिर इस संस्थान ने समर कैंप के माध्यम से नयी प्रतिभाओं को अवसर देने का प्लान बनाया है.
इन विषयों में करें भागीदारी
समर कैंप में म्यूजिक, आर्ट्स एंड डांस पर फोकस किया गया है. साथ ही तबला, कीबोर्ड, गिटार, कत्थक डांस पर पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
समर कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
समर कैंप में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक लोग अभी से ही रजिस्ट्रेशन करा लें. संस्थान ने कैंप के लिए शिड्यूल भी तैयार कर लिया है. अधिक जानकारी के लिए संस्थान के मो.- 7548023111 व 6201641290 में संपर्क कर सकते हैं.