सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता : राज्यस्तरीय मुकाबला 7 अगस्त से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, प्रमंडलीय स्तर पर विजेता टीम हिस्सा लेंगे

खेल झारखण्ड

रांची : सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023- 24 के तहत अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होनेवाली है. सात से नौ अगस्त तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें प्रमंडल स्तर पर विजेता रहे टीम भाग लेंगे. शामिल होनेवाले खिलाड़ियों के लिए भोजन व रहने की भी व्यवस्था की गयी है.

जीतनेवाली टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी

आयोजन से संबंधित झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई. बताया गया कि जीतनेवाली टीमें राष्ट्रीय स्तर पर सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी. 

प्री सुब्रतो कप प्रतियोगिता में पांच हजार स्कूलों की टीम हुई थी शामिल

बताया गया कि प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य भर के लगभगत 5000 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया था. इनमे सरकार व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की टीमें थीं. अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 30 टीमें भाग लेंगी.  इनमें प्रमंडल स्तरीय विजेता 15 टीम, खेल विभाग झारखंड द्वारा संचालित आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की 12 टीमें व स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी की दो टीम एवं युवा हाई स्कूल हुटुप, इरबा, ओरमांझी की एक टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.

निदेशक किरण कुमारी पासी ने सुब्रतो कप के इतिहास बताये

राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सुब्रतो कप प्रतियोगिता के बारे में बताया कि पूर्व वायु सेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी की प्रेरणा से प्रतियोगिता 1960 से शुरू की गयी थी. प्रतियोगिता युवा व ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर देती है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से 17 वर्ष से कम आयु के बच्चे राष्टÑीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं.

प्रतियोगिता में इन देशों के खिलाड़ी भी लेतें है हिस्सा

उन्होंने बताया कि सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भारत के साथ यूक्रेन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ब्राजील, श्रीलंका, उज्बेकिस्तान एवं भूटान के खिलाड़ी भाग लेते हैं. बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी मौका मिलता है. इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अन्तर्गत झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा पहली बार प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता- 2023-24 (अंडर-14 बालक वर्ग, अंडर – 17 बालक/ बालिका वर्ग) का आयोजन प्रखंड, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *