रांची : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि झारखंड की पूरी विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों का तांडव मचा हुआ है और शहरी क्षेत्र में संगठित अपराध सर चढ़कर बोल रहा है.
धनबाद झारखंड का क्राइम कैपिटल बनता जा रहा
प्रतुल ने कहा कि जिस सिस्टम का काम आम लोगों और व्यवसाइयों की रक्षा करना था, वह अब अवैध खनन के व्यापार को संरक्षण देकर बढ़ाने में लगा हुआ है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में हत्या, बलात्कार और किडनैपिंग के कुल पांच मामले रोज होते हैं जो राज्य बनने के बाद कभी नहीं हुआ था. धनबाद झारखंड का क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. पुलिस इक्का-दुक्का अपराधियों की गिरफ्तारी करके अपनी पीठ थपथपा लेती है. अब तो उच्च न्यायालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और एसएसपी को पार्टी बनाते हुए रिपोर्ट तलब किया है.
आम लोगों के बीच में अपराधियों का खौफ को भी समाप्त करने की आवश्यकता
शाहदेव ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि धनबाद की ध्वस्त होती विधि व्यवस्था के बावजूद आखिर क्या वजह है कि एक डीआईजी स्तर के अधिकारी को धनबाद का एसएसपी बनाकर लंबे समय से रखा हुआ है? उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि धनबाद के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करे. साथ ही युवा और तेज तर्रार अधिकारियों की पोस्टिंग करें ताकि विधि व्यवस्था की स्थिति सुधर सके. आम लोगों के बीच में अपराधियों का खौफ को भी समाप्त करने की आवश्यकता है.