Sarojini Lakda

खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर बधाइयों का ताँता

खेल राँची

राँची : राज्य की खेल निदेशक श्रीमती सरोजिनी लकड़ा को लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं. गौरतलब है कि श्रीमती लकड़ा को यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका के ब्रिटेन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन मैरी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है. यह उपाधि उन्हें स्पोर्ट्स डेवलपमेंट और सोशल वर्क के क्षेत्र में प्रदान किया गया है.

श्रीमती लकड़ा ने ओलंपिक एजुकेशन की भी पढ़ाई की है

इससे पूर्व श्रीमती लकड़ा जोहान्स गुटेनबर्ग यूनिवर्सिटी मेंज से स्पोर्ट्स साइंस एवं जर्मन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कोलेन से ओलंपिक एजुकेशन की पढ़ाई की है. इनकी उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है. अलग- अलग क्षेत्रों से लोग बधाइयाँ भेज रहे हैं.

इन्होंने दी बधाइयाँ

श्रीमती लकड़ा की इस उपलब्धि पर झारखंड के मंत्री  हाफिजुल हसन अंसारी, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, विभागीय सचिव मनोज कुमार, देव शंकर दास अवर सचिव खेलकूद युवा कार्य निदेशालय, देवेंद्र कुमार सिंह खेल परामर्श झारखंड खेल प्राधिकरण, सभी जिला खेल पदाधिकारी, निदेशालय के सभी पदाधिकारीगण के अलावा राज्य में संचालित सभी आवासीय एवं डे बोर्डिंग खेल के प्रशिक्षकों ने भी बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *