रांची : जमेशदपुर में 08से 12मई तक आयोजित हॉकी झारखंड राज्य स्तरीय सबजूनियर और जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में सिमडेगा जिला हॉकी टीम की भागीदारी के लिए आज हॉकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल प्रतियोगिता एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया.
विभिन्न प्रखंड से कुल 147 खिलाड़ियों ने भाग लिया
इस चयन ट्रायल में सिमडेगा जिला के विभिन्न प्रखंड से कुल 147 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनमे से 127 खिलाड़ियों के सभी कागजात सही पाए गए. जिनका आपस में टीम बनाकर मैच खेलाया गया और उनमें से बेहतर सब जूनियर से 22 तथा जूनियर से 22 खिलाड़ियों को चयनित किया गया.
खिलाड़ियों का तीन दिन का होगा विशेष प्रशिक्षण
इन खिलाड़ियों का तीन दिन विशेष प्रशिक्षण लेने के बाद दोनो वर्ग से 18- 18खिलाड़ियों को चयनित कर जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. आज के चयन ट्रायल में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस टोप्पो, वेद प्रकाश, सुजीत एक्का, अनु राहुल मिंज, मनसुख सुरीन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.