kabadi

राज्य स्तरीय खेलो झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

खेल

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेल गांव में श्री बादल राज (एस डी ई ई ओ, झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद्) एवं श्री धीरसेन सोरेंग (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी) ने दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की राज्य में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र छात्राओं की पढ़ाई के साथ ही खेल में भागीदारी सुनिश्चित कर उनका सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकिशोर खाखा (खेल उप निदेशक) एवं श्री शिवेंदु दुबे कोषाध्यक झारखंड ओलंपिक संघ उपास्थित थे. अतिथियों का स्वागत शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ दे कर किया.

पदक सुनिश्चित करने के साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता – धीरसेन ए सोरेंग

श्री धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि अंडर 14/17/19 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 1728 खिलाड़ी, 288 कोच मैनेजर भाग ले रहे है. भाग ले रहे खिलाड़ियों से सभी 6 आयुवर्ग की टीम का चयन किया जाएगा. चयानित खिलाड़ियों  के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी, ज्ञात हो कि अंडर 14 बालक एस जी एफ आई नेशनल रांची में तथा अन्य वर्ग आंध्रा, तेलंगाना, कर्नाटका में होना है.

कार्यक्रम का संचालन चंद्रदेव सिंह एवं धन्यावद ज्ञापन उमेश कुमार दास ने किया

प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य उमेश कुमार दास, एम मोदस्सर, समीर कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, जगजीत सिंह, शंकर पाल, कलावती कुमारी एवं विद्या कुमारी मुख्य भुमिका निभा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *