dav

DAV गांधीनगर में खेल महोत्सव का समापन

यूटिलिटी

डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर में अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन समारोह आयोजन किया गया. ध्यातव्य हो कि इस खेल महोत्सव में विद्यालय के सभी छह सदनों के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं जैसे बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, खोखो, चेस,टीटी, बास्केट बॉल, हैंड बॉलऔर स्केटिंग जैसी स्पर्धाओं में भाग लिया था. सभी सदनों के बालक एवं बालिका वर्ग के विद्यार्थियों को अंडर चौदह, सतरह और उन्नीस  आयुवर्ग  में विभाजित किया गया था. प्रतियोगिताओं का आयोजन सीसीएल मैदान और विद्यालय प्रांगण में किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस के सिन्हा ने अपने संबोधन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज जीवन में सफलता के लिए अध्ययन के साथ खेलों की भी भूमिका है.खेलों से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता की वृद्धि होती है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में गोविंद झा, स्वाति शिप्रा, कौशल कुमार, कविता मुखर्जी, के नलिनी आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *