रांची : रांची जिला अंर्तगत सोनाहातु प्रखंड के लान्दुपडीह गांव में कई स्थानों पर पत्थर माफियाओं के द्वारा पत्थर का अवैध उत्खनन कटाई कर मोटी कमाई किये जाने और सरकार के राजस्व की क्षति पहुंचाये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
ग्रामीणों ने की शिकायत, अवैध उत्खनन रोकने की मांग
इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जन संवाद एवं वरीय पदाधिकारियों से शिकायत कर पत्थरों के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने एवं पत्थर माफियाओं पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. वरीय पदाधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापन में गामीणों ने कहा है कि लान्दुपडीह गांव के करम सतिया बड़ चाटानी, डोमड़ा नदी के तुपडांग एवं सलगाडीह टुंगरी में पत्थर माफियाओं की नजर लग गयी है.
पत्थरों का अवैध खनन बाहर भेजा जा रहा प्रतिदिन पत्थरों का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से बाहर भेजा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पत्थरों का अवैध उत्खनन किये जाने जहां सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही हैं वहीं प्राकृतिक सौंन्दर्य खत्म होते जा रहा है.