रांची : एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट एव संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के परम भक्त शिष्य बंसत कुमार गौतम का निधन हो गया. बंसत कुमार गौतम गुरु आज्ञा पर किसी कार्य को सहर्ष स्वीकार करने और उस कार्य को तन मन धन के साथ सम्पूर्ण कराने का कार्य करते थे.
बंसत कुमार गौतम के नेतृत्व में कई बड़े कार्य हुए
बंसत कुमार गौतम राँची शहर के जानेमाने समाज सेवी थे. प्रणामी समाज के द्वारा झारखंड की राजधानी राँची मे 6 बार गिरिडीह मे 2 बार व डाल्टनगंज में 1 बार पोलियोग्रस्त रोगियों की शल्य चिकित्सा कराना, 2000 से ज्यादा जरुरतमंद परिवार की कन्याओं का विवाह समेत और भी बहुत सी सेवा के कार्य किए गये.
बहुत सी संस्थाओं से जुड़े थे गौतम
बंसत कुमार गौतम राँची शहर की बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए थे और सभी संस्थाओं मे तन मन धन से सेवा कार्य मे लगे रहते थे. ये श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट, राँची गौशाला न्यास, भारतीय युवक संघ, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा एवं श्री परशुराम विप्र संस्था इनके अलावा भी और बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए थे.
प्रणामी समाज को बहुत बडी क्षति
ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता के निधन से प्रणामी समाज को बहुत बडी क्षति हुई है. इस क्षति की कमी कोई भी पूरा नही कर सकता. गुरु महाराज के सभी शिष्यों एवं समाज के लोगों ने शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की सांत्वना दी.