सिमडेगा : बांसजोर थाना इलाके के टेंगरा टुकु गांव में जंगली हाथी ने एक लड़की को कुचलकर मार डाला. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथी बांसजोर थाना इलाके के टेंगरा टुकु गांव पहुंचा.
एडमन जोजो का घर को क्षतिग्रस्त कर बेटी को मार डाला
गांव में एडमन जोजो के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घर को छतिग्रस्त करने के बाद एडमन जोजो की बेटी कुलवंती जोजो को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. परिवार के अन्य लोगों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई.
पूर्व मंत्री एनोस एक्का व अन्य घटनास्थल पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का, झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर एनोस एक्का ने उपायुक्त अजय कुमार सिंह से बात की.
ग्रामीण वन विभाग के लोगों को बुलाने पर अड़े
घटनास्थल पर ग्रामीण वन विभाग के लोगों को बुलाने पर अड़े हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर मौजूद बांसजोर पुलिस को ग्रामीण शव नहीं उठाने दे रहे हैं. पूर्व मंत्री एनोस एक्का का कहना है कि वन विभाग घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिवार को 25000 मुआवजा राशि दे. इसके बाद ही शव को उठाने दिया जाएगा.
वन विभाग की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है जब तक मुआवजा राशि नहीं मिलती तब तक शव को उठाने नहीं दिया जाएगा.