सिमडेगा : अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में बने भवन से हॉकी खिलाड़ियों को खाली कराए जाने की सूचना पर विधायक भूषण बाड़ा भड़क गए. उन्होंने बुधवार की अहले सुबह स्टेडियम स्थित भवन का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर उपस्थित खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार से मामले की जानकारी ली.
खेल पदाधिकारी ने बताया- स्कूली बच्चों को भवन में शिफ्ट करने की है योजना
खेल पदाधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस निमित स्टेडियम निर्माण के लिए चयनित भूमि पर स्थित कन्या मध्य विद्यालय का भवन तोड़ा जाएगा. ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों को खुद का विद्यालय भवन बनने तक अल्बर्ट एक्का मैदान में स्थित भवन में शिफ्ट करने की योजना है. जिसके तहत यहां रह रहे हॉकी खिलाड़ियों को घर भेजा जा रहा है. जिस पर विधायक भूषण बाड़ा भड़क गए.
अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सार्वजनिक स्थल, गतिविधियां होती रहती है
उन्होंने कहा कि अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सार्वजनिक स्थल है. यहां सालों भर कई कार्यक्रम एवं सार्वजनिक गतिविधियां होते रहती है. ऐसी स्थिति में यहां पर स्कूल संचालन की बात करना कहाँ तक उचित है. प्रशासन के पास बहुत सारा बिल्डिंग भवन बेकार पड़ा है. कन्या मध्य विद्यालय को ऐसे स्थानों में स्थित भवन में शिफ्ट करें, जहां पढ़ाई का माहौल हो. जहां बच्चों को पढ़ने में भी मन लगे.
सिमडेगा की पहचान हॉकी से मिली
उन्होंने कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी से मिली है. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में स्थित भवन में रहकर दूर ग्रामीण क्षेत्र के 42 बच्चे हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहीं रहकर अब तक दर्जनों हॉकी खिलाड़ी राज्य को मेडल दिला चुके हैं. इसके बाद भी यहां रहने वाले खिलाड़ियों को घर भेजा जाना हॉकी के विकास में बाधा पहुंचाने वाला कार्य है. हॉकी के विकास के खिलाफ काम कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही हॉकी के विकास के खिलाफ काम करने वालों पर कड़ी करवाई की जाएगी.
दूरभाष के माध्यम से शिक्षा पदाधिकारी से भी बात की
उन्होंने तत्काल दूरभाष के माध्यम से शिक्षा पदाधिकारी से भी बात की. साथ ही कन्या मध्य विद्यालय को ऐसे स्थान में स्थित भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया, जहां शिक्षा का बेहतर माहौल हो. उन्होंने कहा कि अल्बर्ट एक्का स्टेडियम जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल में स्कूल शिफ्ट करना उचित नहीं है. विधायक ने कहा कि प्रशासन इसका समाधान निकाले. अगर जरूरत पड़ी तो मामले को लेकर खेल मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पास भी वे लेकर जाएंगे.
मनोज कोनबेगी ने बताया- प्रशासन से लिखित अनुमति मिली है
मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, राज्य को सबसे ज्यादा हॉकी खिलाड़ी देने वाले पंचायत बासेन के पूर्व मुखिया शिशिर मिंज आदि उपस्थित थे. वहीं मनोज कोनबेगी ने बताया कि स्टेडियम में स्थित भवन में हॉकी खिलाड़ियों को रखने की प्रशासन से लिखित अनुमति मिली है. यहां 2016-17 से ही पुरुष हॉकी खिलाड़ी रहकर हॉकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं. फिलहाल यहां 42 हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.