झारखंड में IPS अधिकारियों का टोटा, 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर, 32 खाली

राँची

रांची : झारखंड पुलिस आईपीएस अधिकारियों की कमी झेल रही है. राज्य में आईपीएस अधिकारियों के 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. वहीं 32 पद पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं. वर्तमान में झारखंड में आईपीएस के 149 पद स्वीकृत है. जिनमें 111 आईपीएस झारखंड में है.

111 आईपीएस में 22 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

इन 111 आईपीएस में 22 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. आईपीएस की कमी का सीधा असर प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन पर पड़ रहा है. सुपरविजन में विलंब होने से लंबित कांडों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका असर प्रदेश में विधि- व्यवस्था से लेकर नक्सल अभियान तक में पड़ रहा है.

आईपीएस के 32 पद खाली

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 32 पद खाली पड़े हुए हैं. जिनमें पलामू डीआईजी, बोकारो जोनल आईजी, दुमका जोनल आईजी, सीआईडी एसपी, सीआईडी आईजी, एसीबी डीजी, एसीबी एसपी, एसपी वायरलेस, डीआईजी वायरलेस, एसपी जेडब्ल्यूएफ, एसपी झारखंड पुलिस अकादमी पदमा, डीआईजी जंगल वारफेयर स्कूल, डीजी ट्रेनिंग, डीआईजी ट्रेनिंग, डीआईजी रेल, आईजी रेल, डीजी रेल, कमांडेंट एसआईआरबी 2, कमांडेंट आईआरबी 8, कमांडेंट जैप 8, कमांडेंट जैप 6, एडीजी जैप, एसपी होमगॉर्ड, डीआईजी एसटीएफ, आईजी एससीआरबी, एसपी एससीआरबी, स्पेशल ब्रांच एडीजी, स्पेशल ब्रांच एसपी, डीआईजी एसआईबी, एसपी सीएम सिक्योरिटी, एसपी ऑपरेशन, एआईजी कम स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी, सिटी एसपी धनबाद का पद शामिल हैं.

अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे पद

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 12 महत्वपूर्ण पद अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. जिनमें आईजी स्पेशल ब्रांच, आईजी एसटीएफ, रांची जोनल आईजी, एसपी रेल धनबाद, जैप 9, कमांडेंट आईआरबी 1, आईआरबी 3, आईआरबी 4, आईआरबी 9, आईआरबी 10, एसआईआरबी 1 और एसआईएसएफ बोकारो का पद शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *